सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- नगर पंचायत अनपरा में 22 लाख रुपये की लागत से हो रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

सोनभद्र- नगर पंचायत अनपरा में 22 लाख रुपये की लागत से हो रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट


अनपरा/सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत के अंतर्गत कहुआनाला शिव मंदिर के समीप हो रहे सीसी सड़क व कवर्ड नाली निर्माण मरम्मत कार्य निविदा 22 लाख रुपये का हैं। जिसमे मानक के विपरीत सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है।अनपरा नगर पंचायत के कहुआनाला शिव मंदिर के समीप नगर पंचायत द्वारा पिपरी निवासी ठेकेदार के माध्यम से सीसी सड़क का निर्माण के साथ नाली के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है जिसमे घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग करने का कथित नगर वासियों ने आरोप ने लगाया है। नगर वासियो ने कहा कि सीसी सड़क व नाली निर्माण की निविदाएं हुई हैं, उसमे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर उत्कर्ष हैं,सीसी सड़क का मानक भी तय नहीं किया जा रहा है,जहाँ डाला की गिट्टी व सुकृत की सोलिंग उपयोग करना था।



लेकिन ठीकेदार के क्षेत्रीय सहयोगी दबंग किस्म के लोगों के द्वारा नगर वासियो को धमका डरा कर लोकल विक्रेताओं से ईट, बालू, सोलिंग की खरीदारी कर सीसी सड़क व नाली का निर्माण मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। घटिया सामाग्री का उपयोग होने से सडक जल्द ही खराब हो जायेगी जिसके लिए जिम्मेदार कौन होगा यह भी जिम्मेदारो को तय करना होगा। बरसात के दौरान मार्ग पुरी तरह से किचडयुक्त हो जाती है और लोगों का चलना दूभर हो जाता है। सीसी सड़क मे लोकल लाल मिट्टी युक्त सोलिंग का इस्तेमाल हो रहा जिससे सडक की गुणवत्ता विहीन होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। पीसीसी न करके सोलिंग को मजदूरों के द्वारा बिना बालू, सीमेंट मिलाए सड़क पर फैला दिया गया है।सीमेंट व बालू का भी कहीं पता नहीं चल रहा।
नाली के मरम्मत कार्य मे भी भ्रष्टाचार हो रहा जहां इसमें घटिया किस्म के ईट का उपयोग किया जा रहा है इसको लेकर भी ग्रामीणो मे नाराजगी है हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा जिसकी जांच कराने की मांग ग्रामीणो ने की है। नगर पंचायत ईओ भारत सिंह का कहना है की क्षेत्रीय जेई को निर्माण स्थल पर भेजकर घटिया निर्माण कार्य की जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जायेगा। अगर खामियां पाई जायेगी तो संबंधित पर कार्रवाइ की जायेगी। ईओ भारत सिंह ने अपने को अस्वथ्य बताते हुये बयान देने से मना किया।


1 Response to "सोनभद्र- नगर पंचायत अनपरा में 22 लाख रुपये की लागत से हो रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट"