अनपरा-बैरियर पर खड़ी बाइक हुई चोरी,मामले की जांच में जुटी पुलिस
अनपरा/सोनभद्र- अनपरा कोतवाली अंतर्गत अनपरा तापीय परियोजना के डी प्लांट के बैरियर पर खड़े बाइक की चोरी का मामला सामने आया है पीड़ित रामजी यादव निवासी पिपरी डिबुलगंज ने बताया कि वह अनपरा परियोजना के डी प्लांट मे संविदा पर काम करते है। वह रोज की तरह गुरूवार को भी दो से दस ड्यूटी पर आए और अपने ब्लैक कलर की हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक नंबर UP64K2914 को बैरियर से सटे बाहर खड़ी कर दी ! जब देर रात दस बजे ड्यूटी से छुट्टी होने के दौरान बाहर आए तो वहां बाइक नहीं थी।
पीड़ित ने बताया कि उसने बाइक की सभी जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद स्थानीय थाने में लिखत तहरीर देकर प्रशासन से गुहार लगाई है। मिली तहरीर पर थाने के उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव द्वारा घटना स्थल पर मुआयना कर जांच में जुटे है ! वही इस मामले पर लोगो ने निशाना साधते हुए कहा की डिबुलगंज स्थित डी प्लांट के द्वार बैरियर पर 24 घंटे औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के जवान की तैनाती होने के बावजूद भी बेलगाम हौसले बुलंद चोरों द्वारा खुलेआम बाइक को चोरी को अंजाम दिया गया !
0 Response to "अनपरा-बैरियर पर खड़ी बाइक हुई चोरी,मामले की जांच में जुटी पुलिस"
एक टिप्पणी भेजें