ब्रेकिंग"अनपरा- संदिग्ध हालात में सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव,मचा हड़कंप
अनपरा/सोनभद्र/अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के काशीमोड़ डिबुलगंज स्थित तीन नंबर गेट समीप संदिग्ध हालात में सड़क किनारे व्यक्ती का शव मिलने से मचा हड़कंप ! मिली जानकारी के अनुसार सुरेश प्रसाद पुत्र शिवदेनी उम्र करीब 45 वर्ष मूल निवासी गया बिहार जो की अपने परिवार के साथ डिबुलगंज मे किराये के मकान में रहते हैं बताया जा रहा है की वह लैंको अनपरा पॉवर लिमिटेड में निजी संस्थान साईं सूर्या में लोको प्वाइंट मेन के पद पर कार्यरत सुरेश प्रसाद रविवार को दोपहर दो से दस पाली ड्यूटी में थे ! दस बजे छुट्टी के दौरान घर ना पहुंच सोमवार की सुबह तीन नम्बर गेट समीप सड़क के किनारे संदिग्ध हालात में शव मिलने पर लोगों मे हड़कंप मच गया ! मौजूद लोगो द्वारा मृतक की पहचान कर परिवारजनों को सूचित करने के साथ ही अनपरा पुलिस को सूचित किया गया वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसएसआई धर्मेंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया ! बताया की रिपोर्ट के बाद ही मौत मामले कारण का पता चलेगा !
0 Response to "ब्रेकिंग"अनपरा- संदिग्ध हालात में सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव,मचा हड़कंप"
एक टिप्पणी भेजें