सोनभद्र-16 को नामांकन करेगी सपा - विजय यादव
(सुभाष पांडेय ब्यूरो)
सोनभद्र - उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोनभद्र जिले की समाजवादी पार्टी जिले के चारों विधानसभा प्रत्याशियों का नामांकन 16 तारीख को करेगी headlines24hours से खास बातचीत करते हुए सपा के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि सोनभद्र के घोरावल,रॉबर्ट्सगंज , ओबरा और दुद्धी के जो भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं उनका नामांकन 16 तारीख को कराया जाएगा !
0 Response to "सोनभद्र-16 को नामांकन करेगी सपा - विजय यादव "
एक टिप्पणी भेजें