सोनभद्र- व्यापार मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 6 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। व्यापार मंडल की मासिक बैठक शुक्रवार को एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों की सहमति से जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया और वही विधानसभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान हेतु सभी पदाधिकरीयो ने सपथ ली। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में व्यापार मंडल हेल्प लाइन की शुरूआत करने जा रहा है जिसमे कि 60 वर्ष से ऊपर व विकलांग लोगो को सुगमता से मतदान केंद्रों तक जाने और मतदान करने में कोई कठिनाई न हो सके तथा जिले के सभी व्यापारियों से अपील की जाएगी कि जो भी ग्राहक उनके दुकानों पर आते है उन्हें व सत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री हरीश अग्रवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंशल, जिला उपाध्यक्ष अजित जायसवाल, जिला महासचिव प्रकश केशरी, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, किराना अध्यक्ष श्याम केशरी, आईटी अध्यक्ष अजय केशरी, युवा जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष बबलू केशरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "सोनभद्र- व्यापार मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 6 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया"
एक टिप्पणी भेजें