सोनभद्र - शक्तिनगर,अनपरा मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बन रहे छ: ट्रेलर को एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा किया गया ब्लैक लिस्ट
एनसीएल खड़िया क्षेत्र के कोयला परिवहन की गाड़ियों को खड़ी करने हेतु पर्याप्त स्थान होने के बावजूद कुछ ट्रेलर मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी होने से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एनसीएल खड़िया प्रबंधन ने ट्रेलर संख्या UP 64 AT 5976, UP 64 AT 8559, UP 64 T 9526, UP 64 BT 2487, UP 64 AT 5807, UP 64 AT 0693 को नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक कोयला परिवहन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
शनिवार सुबह 12:00 बजे एनसीएल खड़िया परियोजना अधिकारियों संग शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बोदरा बाबा समीप पहुंचकर कोयला परिवहन की गाड़ियों के पार्किंग के स्थान का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पार्किंग स्थल को और विस्तार करने का निर्देश दिया। पूरे प्रकरण में विशेष भूमिका एनसीएल खड़िया परियोजना सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह व एनसीएल सिक्योरिटी उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह की भूमिका अहम रही।
0 Response to "सोनभद्र - शक्तिनगर,अनपरा मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बन रहे छ: ट्रेलर को एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा किया गया ब्लैक लिस्ट"
एक टिप्पणी भेजें