सोनभद्र- स्कार्पियो और ट्रक में जोर दार टक्कर से चार लोग गम्भीर रूप से घायल
चोपन /सोनभद्र थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य राज मार्ग स्थित पटवध टाटा एजेंसी के समीप गुरुवार 4बजे भोर की लगभग ट्रक और स्कार्पियो में जोर दार टक्कर होने से एक महिला तीन पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची चोपन पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार स्कार्पियो में सवार लोग सिंगरौली से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे थे कि इसके ठिक विपरित तेज रफ्तार से राबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे सवार घायल हो गए घायल राकेश गुर्जर पुत्र रामदुलारे 75 वर्ष बरगवां बंदी सिंगरौली, भूषण दास पुत्र रामदास 27 वर्ष, देवेंन्द्री कुमारी पत्नी अखिलेश गुर्जर 48 वर्ष बरगवां सिंगरौली, मनीष कुमार गुर्जर 35वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद गुर्जर भगवां बंधी जिला सिंगरौली बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
0 Response to "सोनभद्र- स्कार्पियो और ट्रक में जोर दार टक्कर से चार लोग गम्भीर रूप से घायल"
एक टिप्पणी भेजें