सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति  निरीक्षक पर लगाया गाली गलौज  व दुर्व्यवहार का आरोप

पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति निरीक्षक पर लगाया गाली गलौज व दुर्व्यवहार का आरोप

 पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति  निरीक्षक पर लगाया गाली गलौज  व दुर्व्यवहार का आरोप 


सोनभद्र।  विकास खण्ड घोरावल, करमा चोपन एवं कोन के पूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्यरत अभिषेक कुमार सुमन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर  जिलापूर्ति अधिकारी सोनभद्र गौरीशंकर शुक्ल पर गाली गलौज व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।  पूर्ति निरीक्षक अभिषेक कुमार सुमन ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि सोमवार को मोबाइल नम्बर 7307525239 से जिलापूर्ति अधिकारी सोनभद्र गौरीशंकर शुक्ल ने  बिना किसी बात के अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं तुम्हें उल्टा टांग दूंगा, बीस लाठी मारूंगा, हाँध- पैर तुड़वा दूंगा। इससे पूर्व भी उनके द्वारा कई बार अपमानजनक, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग  कार्यालय में किया गया है। जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा दी गयी उक्त धमकियों से वह काफी डर गये है। बार-बार जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा किये  जा रहे प्रताड़ना से वह बेहद परेशान है। उन्हें डर है कि जिलापूर्ति अधिकारी उनकी नौकरी एवं उनके साथ गलत कर सकते हैं तथा उच्चाधिकारियों को उनके  विरुद्ध कोई भी गलत रिपोर्ट भेज सकते हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है । इस संबंध में गौरी शंकर शुक्ल का कहना है कि कार्य को लेकर उन्होंने डाटा था पर अपमान जनक जैसे आरोप बेबुनियाद है।

0 Response to "पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति निरीक्षक पर लगाया गाली गलौज व दुर्व्यवहार का आरोप "

एक टिप्पणी भेजें