ब्रेकिंग"सोनभद्र- ट्रक की चपेट मे आने से फॉर्च्यूनर सहित दो अन्य वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
रेणुकूट/सोनभद्र/ पिपरी थाना एवं अनपरा कोतवाली क्षेत्र बॉर्डर स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के मकरा,मड़ईया समीप मुख्य मार्ग सड़क पर अनियंत्रित ट्रक द्वारा गुजर रहे आटो रिक्शा व बाइक को चपेट मे लेते हुए फॉर्च्यूनर वाहन पर जा पलटा इस दौरान बड़ी घटना होने से टला बालबाल बचे फॉर्च्यूनर सवार लोग सिंगरौली मध्यप्रदेश का बताया गया ! ट्रक की चपेट में आने से तीनों वाहन हुआ क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे सवार लोग दुर्घटना को लेकर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग सड़क पर जाम की स्थिती बनी रही है ! सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस द्वारा दुर्घटना मे बाइक और आटो रिक्शा मे सवार चोटील हुए लोगो को स्थानीय अस्पताल भेजकर आगे की राहत बचाव कार्य में जुटी रही !
0 Response to "ब्रेकिंग"सोनभद्र- ट्रक की चपेट मे आने से फॉर्च्यूनर सहित दो अन्य वाहन हुआ क्षतिग्रस्त"
एक टिप्पणी भेजें