अनपरा- नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
अनपरा/सोनभद्र- अनपरा नगर के पश्चिमी परासी स्थित श्री राम चरित्र मानस कला परिषद में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सौजन्य से नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुखिया पूर्व ग्राम पंचायत परासी प्रधान एवं समाज सेवी विश्राम प्रसाद बैसवार ने किया।
परासी के सखाराम बैसवार,बंसी बैसवार,जगन्नाथ बैसवार,संजीव श्रीवास्तव,राजनाथ यादव,आशा मिश्रा,रेखा देवी,संतरा देवी के नेतृत्व में चलाया जा रहे प्रशिक्षण शिविर में 230 रुपये की फीस मे छः महीने तक प्रशिक्षण चलेगा।
0 Response to "अनपरा- नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ "
एक टिप्पणी भेजें