सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- आत्महत्या या हत्या? फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

सोनभद्र- आत्महत्या या हत्या? फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

अनपरा/सोनभद्र- घर के कमरे में युवक ने फांसी लगा ली। जब परिजनों ने युवक को फांसी पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

अनपरा थाना क्षेत्र के W आई कालोनी निवासी श्रवण कुमार पुत्र खड़क बहादुर उम्र 30 ने शनिवार की साम घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा बना फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उसे फांसी पर झूलता देखा तो हड़कंप मच गया। आननफानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही परिजन उसकी मौत का कोई कारण नहीं बता पा रहे है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच पड़ताल की जाएगी। मृतक श्रवण कुमार प्रावेट कम्पनियों में बेल्डर का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था।






0 Response to "सोनभद्र- आत्महत्या या हत्या? फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव "

एक टिप्पणी भेजें