सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में वार्षिक परीक्षाफल एवं मेधावियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण दिवस का आयोजन

डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में वार्षिक परीक्षाफल एवं मेधावियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण दिवस का आयोजन

अनपरा/सोनभद्र - आज डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में कक्षा एल के जी से सातवी और नवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाफल एवं प्रमाणपत्र वितरण दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने के.जी.कक्षाओं के मेधावी नौनिहालों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में प्रमाणपत्र और परीक्षाफल प्रदान करके किया। सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने बताया कि परिवार नागरिक गुणों की प्रथम पाठशाला है। छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग की भी महती भूमिका होती है। डी ए वी संस्था ज्ञान के साथ विज्ञान अर्थात संस्कृति के साथ संस्कार की शिक्षा प्रदान करती है ।


साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अपनी विद्यालयी टीम के विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास हेतु किए गए सामूहिक प्रयासों की सराहना की । इस दिवस में सत्र 2021-22 के शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।


0 Response to "डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में वार्षिक परीक्षाफल एवं मेधावियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण दिवस का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें