सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में स्टार छात्रों ने बनाया दबदबा

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में स्टार छात्रों ने बनाया दबदबा

शक्तिनगर/सोनभद्र:-डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया में आज एनुअल रिपोर्टिंग डे कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि बी के सिंह प्राचार्य डी ए वी पब्लिक स्कूल अनपरा, (मैनेजर डीएवी खड़िया) को सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने अपने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सामूहिक दीप प्रज्वलित कर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

सर्वप्रथम डीएवी गान एवं सरस्वती वंदना के माध्यम से जहां वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रति आभार व्यक्त हुआ वहीं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने अपने स्वागत भाषण के दौरान मुख्य अतिथि सहित सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए बताया कि परिवार नागरिक गुणों की प्रथम पाठशाला है। छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग की भी महती भूमिका होती है। साथ ही साथ विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि आज एलकेजी से लेकर कक्षा कक्षा 7 एवं नवम के छात्रों को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रदान कर शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं के उपलब्धि प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय ने ई ई डी पी के अंतर्गत एलकेजी से लेकर कक्षा दो तक के 16 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में जिसके अंतर्गत सुलेख, वाचन ,तीव्र गति से पाठन एवं लेखन की क्षमता कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता एवं कहानी वक्ता के मानकों के आधार पर मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। 

 जहां शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वही कक्षा 3 से लेकर 5 ,6 से लेकर 8 तथा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को तीन ग्रुप में विभाजित कर कल्चरल स्टार एवं स्टार चाइल्ड के रूप में प्रत्येक ग्रुप से छात्र-छात्राएं पुरस्कृत हुई। 

जहां सीबीएसई बोर्ड द्वारा सत्र 2020- 21 मे कक्षा दसवीं के छात्र ध्रुव प्रकाश को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया वही कक्षा 12वीं की छात्रा प्रिया कुशवाहा को 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की उपलब्धियों पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदानकिए गए। 

वार्षिक उपलब्धियों के आधार पर श्रद्धानंद सदन को विनर का खिताब मिला।       

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि डीएवी संस्थाएं ज्ञान के साथ विज्ञान अर्थात संस्कृति के साथ संस्कार की शिक्षाएं प्रदान करती हैं । साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय उपलब्धि की चर्चा करते हुए प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय के कार्यों की सराहना की । 

कार्यक्रम सफल तथा सराहनीय रहा कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया।

0 Response to "डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में स्टार छात्रों ने बनाया दबदबा"

एक टिप्पणी भेजें