सोनभद्र- होण्डा सिटी कार में 190 किलो अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
*विवरण पुछताछ-* पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो के द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से लेकर आ रहे थे जिसे हम गाजीपुर जनपद में अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
1- अरूण कुमार सिंह पुत्र सचिदानन्द निवासी बडौरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
2- सुभाष कुमार मौर्या पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी आमडीह थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।
3- अनुराग सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी हरिदासपुर थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर।
4- रजत सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी हरिदासपुर थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर हा0मु0 पहलवान ट्रांसपोर्ट प्रीतनगर चोपन सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण*
1- कुल 1 कुन्तल 90 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत-20 लाख)।
2- एक अदद होण्डा सिटी कार वाहन सं0 DL 3C AK 8878 ।
3- तीन अदद मोबाइल फोन व 2 हजार रुपये नगद।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना चोपन मे मु0अ0सं0 113/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है, विवेचना प्रचलित है।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- श्री किरण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र ।
2- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सोनभद्र।
3- उ0नि0 शशि भूषण प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र ।
4- उ0नि0 मनोज ठाकुर चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन सोनभद्र।
5- हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेष यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
6- का0 सौरभ राय, का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 दिलीप कश्यप सर्विलान्स सेल, सोनभद्र।
7- हे0का0रामाश्रय यादव, का0 अजीत कुमार, का0 अर्पित मिश्रा, का0 आनन्द कुमार, म0का0बन्दना थाना चोपन सोनभद्र।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार रूपये 25,000 से पुरस्कृत किया गया है।
0 Response to "सोनभद्र- होण्डा सिटी कार में 190 किलो अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें