दिल्ली पढ़ाई करने गये चोपन के छात्र का मध्यप्रदेश के बेतवा नदी में उतराया मिला शव परिजनों में मचा कोहराम
- मृतक छात्र के पिता रेलवे में बतौर टीटी के पद पर हैं कार्यरत
चोपन/ सोनभद्र- स्थानीय रेलवे कालोनी निवासी मनोज कुमार सिंह रेलवे में बतौर टीटी के पद पर चोपन में कार्यरत हैं जिनका इकलौता पुत्र दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था जिसका शव मंगलवार को मध्यप्रदेश के ओरछा के समीप बेतवा नदी में उतराया हुआ पाया गया जहाँ सुचना मिलने पर वहाँ के स्थानीय डीआरसी पर्यटक चौकी के सुचना पर प्लाटून कमांडर पियूष शर्मा ने एक टीम गठित कर मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू कर शव को बाहर निकलवाया जहाँ मृतक के आधार कार्ड से पहचान हर्ष रोहन पुत्र मनोज कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे हिल कालोनी चोपन सोनभद्र के रूप में हुई जिसके बाद सोनभद्र पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया गया जिसके बाद तत्काल चोपन पुलिस ने उक्त पते पर पहुँच कर घटना के बाबत परिजनों को जानकारी दी घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया| वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक हर्ष बिगत 6 माह से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहा था पढ़ने लिखने में बहुत ही होनहार था सोमवार को सुबह घर में सबसे बात भी किया और बोला कि वुधवार को घर आ रहे हैं जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया बिच बिच मे जब भी फोन किया जाता तो फोन बंद रह रहा था मृतक छात्र के चाचा सनोज सिंह जो कि वह भी टीटी के पद पर चोपन में ही कार्यरत हैं ने बताया कि वह दिल्ली से वहाँ कैसे पहुंचा यह समझ से परे है कहीं न कहीं मेरे बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है मृतक छात्र अपने पिता का इकलौता पुत्र था उससे एक छोटी बहन है वहीं घटना की जानकारी होते ही सहयोगी रेल कर्मचारी घर पर पहुंचने लगे वहीं परिजनों का रो रो के बुरा हाल है|समाचार लिखे जाने तक परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे|
0 Response to "दिल्ली पढ़ाई करने गये चोपन के छात्र का मध्यप्रदेश के बेतवा नदी में उतराया मिला शव परिजनों में मचा कोहराम"
एक टिप्पणी भेजें