सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-पत्रकारों पर फायरिंग से दहशत, पुलिस बदमाशों के तलाश में, पूछताछ के लिए दो को उठाया

सोनभद्र-पत्रकारों पर फायरिंग से दहशत, पुलिस बदमाशों के तलाश में, पूछताछ के लिए दो को उठाया

खलियारी/सोनभद्र- रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में अमरेश पाण्डेय के दुकान पर बृहस्पतिवार को सायं लगभग 8.30 बजे दो पत्रकारों पर हुई गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बतादें कि दैनिक जागरण के पत्रकार श्यामसुंदर पाण्डेय व अमर उजाला के पत्रकार विजय शंकर पाण्डेय उर्फ़ लड्डू पांडेय के उपर दो अज्ञात बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।दो दो गोलियां दोनों लोगों को लगी है। दोनों लोग खतरे से बाहर है।इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार के नेतृत्व में करमा , रामपुर बरकोनियां, शाहगंज, पन्नूगंज,मांची, रायपुर पुलिस मिलकर हर पहलू पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द बदमाशों तक पहुंचने के फिराक में है। दोनों पत्रकारों की खुलेआम दुश्मनी किसी से नहीं है। सुत्रों के अनुसार टारगेट पर श्याम सुंदर पाण्डेय ही थे। इसी लिए बदमाश हर सम्भावित जगहों पर तलाश कर रहे थे। साथ ही एक ब्यक्ति मोबाइल से लोकेशन भी दे रहा था। लोकेशन पर दोनों बदमाश पहले मां वन देवी बाराडाड़ में डा, वेदव्यास सिंह मौर्य के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया था। लगभग छः बजे शाम को पहुंचकर मंजू पाण्डेय से श्याम सुंदर पाण्डेय के बारे में पूछे कि यहां आए हैं या नहीं।जब मंजू पाण्डेय ने बताया कि यहां नहीं है तो बदमाश वापस लौट आए। श्याम सुंदर पाण्डेय लगभग साढ़े छः बजे भंडारे में पहुंचे। वहां लगभग एक घंटा तक रुककर भोजन करने के बाद पनिकप खुर्द अशोक कुमार जायसवाल के दुकान पर बैठे। यहां पर इन्होंने मा वन देवी के यहां का फोटो फेसबुक एवं वाट्स ऐप पर शेयर करने के बाद खलियारी चले गए। फिर बदमाश लोकेशन पर अशोक कुमार जायसवाल के दुकान से आगे बढ़ कर वापस खलियारी अमरेश पाण्डेय के दुकान पर पहुंचकर बाइक विल्कुल धीरे कर पीछे बैठे शख्स ने दोनों हाथों से फायर कर दोनों लोगों को घायल कर फरार हो गए।रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ, डीआईजी एवं आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स कार्यवाही में जुटी हुई है।आज पूछताछ करने के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

0 Response to "सोनभद्र-पत्रकारों पर फायरिंग से दहशत, पुलिस बदमाशों के तलाश में, पूछताछ के लिए दो को उठाया"

एक टिप्पणी भेजें