सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को किया गिरफ्तार

सोनभद्र- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को किया गिरफ्तार

चोपन/सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के चोपन बैरियर के पास से कार में 45 किलो गांजा के साथ तस्करों को छापामारी कर पकड़ा गया प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में बृहस्पतिवार को समय रात्रि लगभग 03.30 बजे क्राइम ब्रांच एवं थाना चोपन पुलिस की एसओजी टीम को मुखबिर के सूचना पर चोपन बैरियर के पास से एक एक्सयूवी 500 कार (CG 07 AF 8888) में सवार गुड्डू गुप्ता उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र स्व0 शम्भूनाथ गुप्ता निवासी भरसर मिल्की, थाना दुबहड, जनपद बलिया एवं गोपाल छोटेलाल खरवार उम्र लगभग 37 वर्ष पुत्र छोटेलाल खरवार निवासी बहादुरपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलिया दो अभियुक्त को घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो बोरे में कुल 45 किलो नाजायज गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है ।उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना चोपन पर क्रमशः मु0 अ0 सं0- 201/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही में जुटी !



इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र प्रताप यादव मुख्य आऱक्षी शहंशाह आरक्षी पीयूष तिवारी.महिला आरक्षी जोहरा बेगम. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश सिंह पटेल एसओजी/स्वाट टीम शामिल रहें।

0 Response to "सोनभद्र- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें