अपडेट"सोनभद्र- नदी में डूबा अधेड़ व्यक्ति का चौबीस घंटे बाद तैरते हुए मिला शव
डाला/सोनभद्र- स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के चुनियरा में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा मछली का जाल नदी से निकालने के दौरान आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ अधेड़ को निगल गया।
चोपन थाना अंतर्गत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला चुनियरा के लाल मनी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र तिलेश्वर बैगा बिते सोमवार शाम को मछली पकड़ने के लिए पंचूडीह सोन नदी घाट पर जाल लगाया था दुसरे दिन मंगलवार सुबह पांच बजे जाल नदी से निकालने पानी पहुंचा जहां से वह वापस बाहर नहीं आया कई घंटों के बाद घर नहीं पहुंचे पर परिजन खोज बिन करने लगे।
सुबह से शाम होने तक नदी के आसपास क्षेत्रों में खोजने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका बुधवार सुबह तड़के ही गांव के लोगों द्वारा खोज बिन करते हुए घटना स्थल से लगभग एक किलो मीटर दूरी नदी में तैरते हुए शव दिखाई दिया और शव को बाहर निकाला गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुटी !
0 Response to "अपडेट"सोनभद्र- नदी में डूबा अधेड़ व्यक्ति का चौबीस घंटे बाद तैरते हुए मिला शव"
एक टिप्पणी भेजें