
महिला सिपाही को लेकर पुलिसवालों ने आपस में चलाई गोली,5 सस्पेंड
Baca Juga
इस दौरान थाने में रिवाल्वर जमा करने गए एक दारोगा की रिवाल्वर से सिपाही मोनू ने फायर कर दिया। थाने के अंदर अचानक फायरिंग होने से थाने में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्टाफ ने दोनों को पकड़ कर समझा बुझाकर शांत कराया गया। पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड घटना की जानकारी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत अन्य पुलिस अफसरों तक पहुंची। रात में ही एसपी क्राइम मुकेश प्रताप ने पूरे मामले से एसएसपी को अवगत कराया। इसके बाद एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार सुबह इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येन्द्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही मोनू, योगेश और महिला सिपाही यानी पांच कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सिपाही मोनू ने एक दरोगा की रिवाल्वर से फायरिंग की थी। बताया जा रहा है की दारोगा घटना से कुछ देर पहले ही रिवाल्वर थाने में जमा करके गया था। हालांकि फायरिग से कोई हादसा नहीं हुआ। गोली थाने के फर्श में जा घुसी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को देने के बाद कार्यवाई की है।
0 Response to "महिला सिपाही को लेकर पुलिसवालों ने आपस में चलाई गोली,5 सस्पेंड"
एक टिप्पणी भेजें