सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- पुलिस द्वारा चोरी का कोयला परिवहन करने एवं कराने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश

सोनभद्र- पुलिस द्वारा चोरी का कोयला परिवहन करने एवं कराने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश

- सात अभियुक्तों के नाम मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार।


चोपन/सोनभद्र - पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.09.2022 को थाना चोपन पुलिस द्वारा चोपन बैरियर कस्बा चोपन से मूखबिर की सूचना के आधार पर बीना परियोजना नार्दन कोल फिल्ड लि0 सोनभद्र से ट्रकों द्वारा कोयला भिलवाड़ा,चितौड़ राज्यस्थाना के नाम से निकालकर उसे चोरी कर डिबुलगंज,अनपरा, सोनभद्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसे असली के रुप में प्रयोग करते हुए भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थान बाया खनन (खनहना) बैरियर मध्य प्रदेश होते हुए न ले जाकर फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोल मण्डी चन्दासी चन्दौली ले जाते हुए दो अदद ट्रक संख्या UP65HT8010, UP64T7344 के साथ तीन नफर अभियुक्त पवन यादव पुत्र चौथी यादव, निवासी मधुपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, परमेश्वर यादव पुत्र शोभनाथ यादव, निवासी सलखन देवरिया टोला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, दिलिप जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल, निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 238/2022 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम 01. पवन यादव पुत्र चौथी यादव, निवासी मधुपुर थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 02. परमेश्वर यादव पुत्र शोभनाथ यादव, निवासी सलखन देवरिया टोला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, 03. दिलिप जायसवाल पुत्रराधेश्याम जायसवाल, निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा सोनभद्र, 04. विजेन्द्र जायसवाल पुत्र हरिराम जायसवाल, निवासी नि0 सं0-6/194 पहड़िया रोड जे0डी0 नगर कॉलोनी ओखा वाराणसी, जनपद वाराणसी, 05. बृजेश कुमार जायसवाल पुत्र देवनरायन जायसवाल निवासी बड़ी मन्दिर के पास, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, मध्यप्रदेश, 06. धर्मेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी चन्दौली, 07. बब्लू सिंह पुत्र अज्ञात, निवासी सिंगरौली बड़े मन्दिर के पास, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, मध्य प्रदेश अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी:

दो अदद ट्रक ( 01. UP65HT8010, 02. UP64T7344) जिसपर चोरी का कोयला लदा हुआ है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,  उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी,आरक्षी अमरेश कश्यप, थाना चोपन,आरक्षी रामबाबू, थाना चोपन, आरक्षी केशव सरोज, थाना चोपन, आरक्षी सत्यम सरोज,चौकी गुरमा, थाना चोपन,जनपद सोनभद्र ।

2- राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी का कोयला परिवहन करने 01 नफर अभियुक्त को ट्रक के साथ किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.09.2022 को थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चुर्क मोड़ राबर्ट्सगंज से मूखबिर की सूचना के आधार पर बीना परियोजना नार्दन कोल फिल्ड लि0 सोनभद्र से ट्रकों द्वारा कोयला भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थान के नाम से निकालकर उसे चोरी कर डिबुलगंज, अनपरा, सोनभद्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसे असली के रूप में प्रयोग करते हुए भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थान बाया खनन (खनहना) बैरियर मध्य प्रदेश होते हुए न ले जाकर फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोल मण्डी चन्दासी चन्दौली ले जाते हुए 01 अदद ट्रक संख्या UP64AT2233 के साथ 01 नफर अभियुक्त राजनरायण यादव पुत्र स्व० बचनू यादव नि० तीनताली थाना राबर्टसगंज सोनभद्र गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0688/2022 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम 1. ट्रक चालक राजनरायण यादव पुत्र स्व0 बचनू यादव निवासी तीनताली थाना राबर्टसगंज सोनभद्र, 2. वाहन स्वामी श्रीमती ऊर्मिला पाण्डेय पत्नी प्रेमशंकर पाण्डेय निवासी 337 औड़ी मोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, 3. कमलेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी अदलहाट जनपद मीरजापुर पुत्र अज्ञात नि० अदलहाट जनपद मीरजापुर हाल पता बीना कोल डिपो के बगल में अनपरा सोनभद्र, 4. धर्मेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी सुपर इन्टरप्राइजेज अनपरा परासी सोनभद्र सप्लायर 5. मेसर्स सुपर स्टार इण्टर प्राईजेज अनपरा जनपद सोनभद्र (खरीददार), 6. मेसर्स सिंह इण्टर प्राईजेज कोल मण्डी चंदासी मुगलसराय चन्दौली के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी का विवरण

1. राजनरायण यादव पुत्र स्व0 बचनू यादव निवासी तीनताली थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1. एक अदद ट्रक ( 01. UP64AT2235) जिस पर चोरी का कोयला (42 टन 700 किलोग्राम) लदा हुआ है।

2. एक अदद 1-10 मोबाइल बरामदा

पूछताछ का विवरण

ट्रक चालक राजनारायण यादव ने बताया कि दिनांक 08.09.2022 को कुट रचित दस्तावेज जो राजस्थान न जाकर चन्दासी कोल मण्डी के नाम से था। दिए जिसे मैं लेकर अनपरा से चन्दासी जा रहा था और बताया कि मेरे ट्रक मालिक उर्मिला पाण्डेय,धर्मेन्द्र यादव, कमलेश यादव व मेसर्स सुपर इन्टर प्राइजेज अनपरा परासी सप्लायर व खरीददार मेसर्स सिंह इन्टरप्राइजेज कोल मण्डी चन्दासी मुगलसराय चन्दौली नाम अज्ञात व अन्य अज्ञात लोग मिलकर मूल प्रपत्र (बैध पेपर) को छिपाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कोयले की चोरी करते व कराते है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 विनय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अस्पताल, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 2. आरक्षी शिवचन्द पटेल, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 3. मुख्य आरक्षी लालू कुशवाहा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र

0 Response to "सोनभद्र- पुलिस द्वारा चोरी का कोयला परिवहन करने एवं कराने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश"

एक टिप्पणी भेजें