सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-ज़मीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार

सोनभद्र-ज़मीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार


म्योरपुर।अपराध शाखा की एसओजी सर्विलांस टीम तथा म्योरपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठगों को उस गिरफ्तार किए गए जब वे चौथी बार गड़ा धन निकालने आए थे।मामले की जांच कर रहे म्योरपुर पुलिस ने बताया कि बीते महीने म्योरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी बृजेश कुमार ने महबूब खान पुत्र अज्ञात पर गड़ा धन निकालने के नाम पर उससे बारह लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए म्योरपुर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के विशेष निर्देश व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की एसओजी टीम व म्योरपुर पुलिस की टीम ने अथक लगन परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गंभीरपुर तिराहे से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग द्वारा लोगों को घर में गड़ा धन दिलाने के नाम पर बेवकूफ बनाकर पूजा-पाठ व आडंबर कर पैसे व गहने ले लेते हैं तथा इस विषय में किसी को ना बताएं इसके लिए डरा धमका देते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार महबूब खान पुत्र जसीम खान निवासी ग्राम सायडी थाना खिजरसराय जिला गया बिहार, छोटू खान उर्फ हसनैन राय पुत्र शफीक राय निवासी लेसलीगंज थाना लेस्लीगंज पलामू झारखंड, समीम खान पुत्र कासिम निवासी ग्राम साईडी थाना खिजरसराय, मोहम्मद अख्तर पुत्र कासिम खान निवासी डिहुरी थाना, अत्री टेटुवा जनपद गया बिहार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से ठगी के ₹82650 नगद, पीली व सफेद धातु के जेवर वजन 255.95 ग्राम, लोहे के रिंग 58 पीस, सफेद ताबीज की पुड़िया 6 पीस व उर्दू में छपे मंत्र वाला कागज दो पैकेट, सफेद धातु में रंगीन नग लगी अंगूठी 53 पीस तथा काला चादर एक पीस बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी थानाध्यक्ष म्योरपुर, उप निरीक्षक सुजीत कुमार सेठ, उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, हेड कांस्टेबल शशि प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्या, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, कांस्टेबल सतीश सिंह, रितेश पटेल, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल सौरभ राय, कांस्टेबल प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल अपराध शाखा, हेड कांस्टेबल अहमद अली, कांस्टेबल सूरज कुमार आदि शामिल रहे। इस सराहनीय कार्य को करने वाले पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

0 Response to "सोनभद्र-ज़मीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें