सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 डीजल चोरी  प्रकरण में फरार दो एनसीएल कर्मी गिरफ्तार

डीजल चोरी प्रकरण में फरार दो एनसीएल कर्मी गिरफ्तार

 डीजल चोरी  प्रकरण में फरार दो एनसीएल कर्मी गिरफ्तार 


शक्तिनगर सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित पुरस्कार घोषित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रा अधिकारी पिपरी के निर्देश में विगत 2 सितंबर को एसटीएफ  वाराणसी टीम द्वारा एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना में डीजल टैंकर  चोरी की घटना का पर्दाफाश किया गया था जिसमे डीजल टैंकर सहित दो कार एवं आठ लाख रुपए सहित व आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था । मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की परियोजना कर्मी अरुण कुमार निवासी एमक्यू 505 सेक्टर बी दुध्दीचुआ कॉलोनी थाना विंध्यानगर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र 39 वर्ष वहीं राजकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय गणेश सिंह निवासी सेक्टर बी 6-610 दुध्दीचुआ कॉलोनी थाना विंध्यानगर जिला सिंगरौली मध्य
 प्रदेश  दोनों आरोपी दुध्दीचुआ चौराहे के पास मौजूद है। सूचना पर हरकत में आए एस एच ओ राजेश कुमार सिंह ने  एसएसआई राजेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल अमित कुमार चौहान सहित शक्तिनगर की एक टीम गठित कर दोनो आरोपियों को धर दबोचा कार्रवाई करते हुए बुधवार को न्यायालय भेज दिया जिससे दुद्धीचुआ परियोजना में हड़कंप मच गया है।

0 Response to " डीजल चोरी प्रकरण में फरार दो एनसीएल कर्मी गिरफ्तार "

एक टिप्पणी भेजें