
अनपरा -आराजक तत्वों ने खटाल को बनाया निशाना, दर्जनों भैंस जलकर बुरी तरह हुए जख्मी
Baca Juga
दीपू शर्मा,अनपरा,सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों से खटाल के मड़ई में लगी आग के चपेट मे आने से दर्जनों भैंस गंभीर रूप से जख्मी हो गई ! प्राप्त जानकारी अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर चौकी अंतर्गत रेणुसागर शिव मंदिर वार्ड नं-17 आरा खटाल निवासी वीरेंद्र यादव के खटाल के मड़ई में शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में धधकती हुई आग देख स्थानीय लोगों की मदद से घंटो देर तरह तरह के हथकंडे अपना आग पर काबू पाया गया तब तक मड़ई पूरी तरह जलकर खाक हो गई और उसमे बंधे दर्जनों भैंस बुरी तरह जलकर ज़ख्मी हो गए ! इस संबंध में खटाल स्वामी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आराजक तत्वों द्वारा मड़ई में आग लगा बेजुबान जानवरो व हमारे जीवकोपर्जन के संसाधन को निशाना बनाया गया है !
0 Response to "अनपरा -आराजक तत्वों ने खटाल को बनाया निशाना, दर्जनों भैंस जलकर बुरी तरह हुए जख्मी"
एक टिप्पणी भेजें