
सोनभद्र-ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत,मचा हड़कंप
Baca Juga
दीपू शर्मा,डाला,सोनभद्र - स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलईबनवा स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर पूर्व के तरफ बगवैसा टोला में ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक हुई मौत !
इस सम्बंध में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की देर रात धनंजय यादव उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र योगेंद्र यादव निवासी बगवैसा टोला, पनारी जो कि सलईबनवा स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर पूर्व वगवैसा टोला ग्राम पनारी के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से धक्का लगने के कारण मौत हो गई है
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।
0 Response to "सोनभद्र-ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत,मचा हड़कंप"
एक टिप्पणी भेजें