सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 दुद्धी के  पगडेवा प्राथमिक विद्यालय का निर्माणाधीन गेट गिरने से आधा दर्जन मासूम बच्चे घायल  एक़ की मौत

दुद्धी के पगडेवा प्राथमिक विद्यालय का निर्माणाधीन गेट गिरने से आधा दर्जन मासूम बच्चे घायल एक़ की मौत


 दुद्धी के  पगडेवा प्राथमिक विद्यालय का निर्माणाधीन गेट गिरने से आधा दर्जन मासूम बच्चे घायल  एक़ की मौत     




     
                                 दुद्धी, सोनभद्र। पगडेवा प्राथमिक विद्यालय का निर्माणाधीन गेट गिरने से आधा दर्जन मासूम बच्चे उसमे घायल हो गये| इसमें से एक बच्चे की वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई| अत्यंत दुरूह क्षेत्र में घटित इस घटना को दबाने की ग्राम प्रधान की हर संभव कोशिश रविवार को नाकाम हो गई| मामला का पोल खुलते ही विकास एवं शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया| वही रविवार की देर शाम तक कथित मीडिया के नाम पर सौदेबाजी का दौर भी देरशाम तक चलता रहा| 

   जानकारी के अनुसार हाथीनाला थाना क्षेत्र एवं दुद्धी विकास खंड के अधीन आने वाले पगडेवा प्राथमिक विद्यालय में चल रहे कायाकल्प अभियान विभागीय लापरवाही शुक्रवार को एक बड़े हादसे का कारण बन गया| बताया गया कि करीब चार माह पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा स्कूल व गेट आदि का मरम्मत कराने के लिए वहां पड़े पुराने गेट में कुछ तोड़फोड़ कराया था| जिससे वह काफी जर्जर हो गया| कुछ दिन काम कराने के बाद वहां कायाकल्प का कार्य ठप हो गया| करीब तीन माह से जीर्ण शीर्ण अवस्था में विद्यालय में शिक्षण कार्य वहां तैनात महज एक शिक्षक द्वारा कराया जा रहा था| बीते शुक्रवार को मध्याह्न अवकाश के दौरान आधा दर्जन बच्चे जर्जर पड़े मुख्य लोहे के गेट पर चढ़ कर खेल रहे थे| गेट का पीलर कमजोर होने के कारण वह दबाव पड़ने पर गिर पड़ा| जिसमे से पांच बच्चे तो मामूली रूप से घायल हुए,किन्तु श्लोक पटेल(7वर्ष) पुत्र सुरेंद्र पटेल के उपर लोहे के भारी भरकम गेट का पूरा दबाव आने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया| हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया| आनन फानन में वहां तैनात शिक्षक अन्य ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चे को लेकर दुद्धी अस्पताल आया| यहां भी चिकित्सको ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया| इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई| वहां गुप चुप ढंग से विधिक औपचारिकता पूर्ण कराने के बाद स्वजनों द्वारा शव को गांव लाकर रविवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया| सोनभद्र के दुद्धी से मोहम्मद शमीम अंसारी की रिपोर्ट दैनिक भास्कर

0 Response to " दुद्धी के पगडेवा प्राथमिक विद्यालय का निर्माणाधीन गेट गिरने से आधा दर्जन मासूम बच्चे घायल एक़ की मौत "

एक टिप्पणी भेजें