अवैध शराब बनाने के लिए रखा एक हज़ार कुंतल लहन को अनपरा पुलिस ने किया नष्ट
अवैध शराब बनाने के लिए रखा एक हज़ार कुंतल लहन को अनपरा पुलिस ने किया नष्ट
अनपरा सोनभद्रl अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित स्वीपर बस्ती में शनिवार को डेढ़ सौ डिब्बे मे रखा लगभग एक हज़ार कुंटल लहन को नष्ट किया गया जिससे अवैध शराब बनाने वालो मे हड़कंप मच गया l बताते चले कि अवैध शराब के खिलाफ अनपरा पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है जिससे क्षेत्र मे अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों मे हड़कंप मचा हु है l पुलिस अधीक्षक डॉ एसवीर सिंह व पिपरी के क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के दिशा निर्देशन मे अनपरा कोतवाल नागेश सिंह की टीम क्षेत्र मे अवैध शराब बनाने वाले स्थानों पर लगातार छापेमारी कर लहन नष्ट कर रही है l अभी तक हज़ारो कुंतल लहन को नष्ट किया जा चूका हैl अनपरा कोतवाल नागेश सिंह ने बताया कि अवैध कार्यों मे संलिप्त लोगो को बक्शा नहीं जायेगा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा l *
0 Response to " अवैध शराब बनाने के लिए रखा एक हज़ार कुंतल लहन को अनपरा पुलिस ने किया नष्ट "
एक टिप्पणी भेजें