सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
पुलिस को खुली चुनौती,मनबढ़ों के मन से पुलिस का खौफ खत्म

पुलिस को खुली चुनौती,मनबढ़ों के मन से पुलिस का खौफ खत्म

रिपोर्ट अखिलेश शर्मा


देवरिया - मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर हवाई फायरिंग, और सोनू घाट रोड पर असलहा उड़ाते हुए फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल--! 


आप को बता दे पूरा मामला देवरिया जनपद के है आए दिन आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले देवरिया के ग्राम -चक सराय बदली  के  युवकों ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है मूर्ति विसर्जन के दौरान गांव में सूत्रों के मुताबिक अवधेश कुमार रंगवा नें कई राउंड कट्टे से की फायरिंग उसके बाद अवैध कट्टा लहराते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया में किया वायरल !


जिसका वीडियो मीडीया में सुर्खियां बटोर रहा इन दिनों तेजी से अब देखना यह होगा कि प्रशाशन ऐसे मनबढ़ों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ।


0 Response to "पुलिस को खुली चुनौती,मनबढ़ों के मन से पुलिस का खौफ खत्म"

एक टिप्पणी भेजें