जहरीली शराब ने ली 5 लोगों की जान, एसएसपी ने मामला दर्ज कर जांच की कही बात
रिपोर्ट ऋषि झा
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में 24 घंटे में खटीक जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत ने जिला प्रशासन की नींद को उड़ा कर रख दिया है जिला प्रशासन की टीम लगातार कटरा थाना क्षेत्र में बड़ी अधिकारियों के साथ कैंप कर रही है पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं लेकिन जिस तरह से या मौत हुई है पूरे गांव में मातम का माहौल है आपको बता दें कि बिहार में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार की सरकार में शराब बंदी है पर ऐसे में सवाल है कि आखिर शराब माफियाओं को यह छूट किसने दी की मासूम वेबस लोगों की जान तक ले ली । वही पूरे मामले पर 24 घंटे बीतने के बाद प्रशासन ने चुप्पी तोड़ी और संदेहास्पद मौत करार दिया है मामले में पूछे जाने पर एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि एक ही परिवार और उसके रिश्तेदार के कुल चार लोगों की मौत हुई है पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा लेकिन दबे जुबान एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले में देसी शराब से मौत की बात आ रही है !
मामला दर्ज करने की कवायद चल रही है पुलिस के बढ़िया अधिकारी लगातार कैंप किए हुए हैं जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल की 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस का तंत्र उक्त शराब माफिया को आखिर क्यों नहीं दबोची वहीं दूसरी ओर जिले मैं घटित जघन्य घटना का विपक्ष ने जमकर विरोध किया है कांग्रेस प्रवक्ता ने सुशासन की सरकार पर उनके अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उसके थानेदार भ्रष्ट है स्थानीय लोगों को घर-घर जाकर धमका रहे हैं और पूरे मामले की लीपापोती में जुटे हैं!
अब जाहिर है कि पूरे मामले पर विपक्ष का रूट क्या रहेगा लेकिन मुजफ्फरपुर में 5 लोगों की मौत ने परिवार और गांव में कोहराम खड़ा कर दिया है ।पूरी प्रकरण के बाद पुलिस के आलाधिकारी लाख मृतक के परिजन को धमकाने के बाद भी आज मृतक के पिता खेलण मांझी ने बताया कि प्रमोद नामक युक्ति मेरे बेटा को कहा कि थाना की एक लाख थाना को दे दिए है दर नाम का कोई चीज नही है ।वही भाजपा के सांसद अजय निषाद ने कहा कि बिहार में सराब बंदी है उसके बाद लोग चोरी छिपी सराब बनाएगा तो जहरीली ही होगा ।

0 Response to "जहरीली शराब ने ली 5 लोगों की जान, एसएसपी ने मामला दर्ज कर जांच की कही बात"
एक टिप्पणी भेजें