गनर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
रिपोर्ट- घनश्याम कुशवाहा - मैनपुरी
- एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के गनर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- गनर नीरेश यादव की मौके पर ही मौत दरवाजा तोड़कर निकाली गई बॉडी
- अज्ञात कारणों के चलते स्वयं गोली मारकर की आत्महत्या
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
- 25 वर्षीय गनर 2018 बैच का था सिपाही
- अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका
- करहल थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोडवेज के सामने की घटना


0 Response to "गनर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें