सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वालों पर चला मोरवा पुलिस का चाबुक

घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वालों पर चला मोरवा पुलिस का चाबुक

2 गिरफ्तार, 11 बड़े व 24 छोटे गैस सिलेंडर सहित करीब 40 हजार का समान जप्त

(मनीष चौधरी)


सिंगरौली -मोरवा पुलिस ने आज सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों और चोरी छुपे अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर की रिफिलिंग करने वालों पर शिकंजा कसते हुए *2 लोगों* को गिरफ्तार किया है। 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर संपूर्ण जिले में अपराधियों व कालाबाजारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी मोरवा राजीव पाठक कि सतत् निगरानी में यह कार्रवाई की गई है। 

गौरतलब है कि मोरवा *थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी* को सूचना मिली थी कि गैस स्टोव को सुधारने वाली दुकान एवं किराना दुकान के आड़ में कुछ व्यक्ति गैस रिफिलिंग का काम कर रहे हैं तथा घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं। जिस पर *उपनिरीक्षक सतनाम सिंह बघेल* के नेतृत्व में *2 अलग-अलग टीमें बनाकर* एक साथ 2 जगह छापेमारी की गई। जिसमें *आरोपी विनोद गुप्ता निवासी गुरुद्वारा रोड* के मकान से *इंडियन व भारत कंपनी के कुल 7 नग गैस सिलेंडर* जब्त किए गए। साथ ही *गैस रिफिलिंग* का सामान भी जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 124/21 धारा 3/7 ई सी एक्ट व 285 ताहि का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 

वही दूसरी टीम द्वारा *गायत्री मंदिर रोड स्थित किराना दुकान के आड़* में चल रहे रिफिलिंग के कार्य पर छापेमारी कर *4 नग बड़े गैस सिलेंडर व 24 नग छोटे गैस सिलेंडर* को जप्त कर अपराध क्रमांक 125/21 धारा 3/7 ई सी एक्ट व 285 ताहि का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी घरेलू गैस सिलेंडर को लाकर अधिक कीमत में छोटे गैस सिलेंडरों में भरकर बेचते थे जिससे किसी दिन कोई बड़ी घटना दुर्घटना घट सकती थी। इस कार्यवाही से ऐसे कार्यों पर लगाम लगेगी। 

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, विनय शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, डीएन सिंह, अरविंद चौबे, राजवर्धन सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, सुबोध तोमर, विजय बहादुर, महिला आरक्षक ज्योति पांडे सैनिक शामिल रहे।

0 Response to "घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वालों पर चला मोरवा पुलिस का चाबुक"

एक टिप्पणी भेजें