सोनभद्र-महिलायात्री से छेड़खानी पर बस का खलासी पहुँचा हवालात
सोनभद्र- ओबरा से वाराणसी आ रही निजी बस में एक महिला से खलासी ने छेड़खानी शुरू कर दी अकेली महिला जब रामनगर पहुंची तब यहां इंतजार रहे पति को जानकारी दी पति ने खलासी की धुनाई की इसके बाद पुलिस पहुंची महिला की तहरीर पर पुलिस ने बिहार के छपरा निवासी खलासी राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है सोनभद्र के चोपन की महिला का आरोप है कि खलासी टिकट मांगने के बहाने बगल की सीट पर बैठ गया गलत इशारा करने के साथ ही छेड़खानी करने लगा कई बार मना करने पर भी नहीं माना बस जब टेंगरा मोड़ पहुंची तो पहले से इंतजार कर रहे पति को उसने आपबीती बताई इस पर पति आक्रोशित हो गया और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपित बस खलासी को गिरफ्तार कर लिया इस दौरान चालक ने बस खड़ी कर दी इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने समझाकर बस रवाना किया चौकी प्रभारी भीटी विनोद मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर बिहार के छपरा निवासी राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
0 Response to "सोनभद्र-महिलायात्री से छेड़खानी पर बस का खलासी पहुँचा हवालात"
एक टिप्पणी भेजें