अनपरा-बकाया भुगतान के लिए चल रहे आंदोलन का ठेका मजदूर यूनियन ने किया समर्थन
दीपू शर्मा विशाल जयसवाल अनपरा, सोनभद्र, 25 मार्च 2021, अनपरा तापीय परियोजना में बकाए के भुगतान के लिए चल रहे आंदोलन का आज ठेका मजदूर यूनियन ने समर्थन किया है. यूनियन के जिला मंत्री तेजधारी गुप्ता ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि अनपरा तापीय परियोजना में जंगलराज हो गया है. चार-चार महीने हो गए मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. इस सवाल पर कल हमने अपर श्रमायुक्त पिपरी के यहां प्रदर्शन कर मांग पत्र भी सौंपा है और उन्होंने कार्यवाही करने का और समय से वेतन दिलाने का यूनियन को आश्वासन भी दिया है.
उन्होंने कहा अनपरा तापीय परियोजना में मजदूरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. आए दिन दुर्घटनाओं में मजदूर मर रहे हैं या घायल हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने ठेकेदारों से भी कहा कि वह मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, बोनस, उनके सुरक्षा उपकरण आदि लाभ देने का भी काम करें ताकि पूरी ताकत से सरकार और प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके !
0 Response to "अनपरा-बकाया भुगतान के लिए चल रहे आंदोलन का ठेका मजदूर यूनियन ने किया समर्थन"
एक टिप्पणी भेजें