सोनभद्र- विस्थापितों/बेरोजगारों ने खदान में घुस कर हाल रोड पर किया चक्का जाम
उमेश सागर की खास रिपोर्ट
ऊर्जांचल सोनभद्र/एनसीएल बीना परियोजना खदान मे कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कम्पनी बीजीआर -डेको संघ में रोजगार की मांग को लेकर विस्थापितों/बेरोजगारों ने खदान में घुस कर हाल रोड पर चक्का जाम कर दिया। खदान के भीतर बीजेपी का झंडा बैनर लगा धरना प्रदर्शन कर रहे विस्थापितोंं संतोष कुमार दुबे, अजेंन दुबे,मनोज शर्मा, लाल साहब दुबे, अनिल दुबे, राज नारायण दुबे, उपेंद्र दुबे, अरुण दुबे आदि का आरोप था कि एनसीएल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन ओबी कम्पनी प्रबन्धन लाखों की दलाली और मिलीभगत कर गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड आदि से लाकर सैकड़ो लोगों को नौकरी दे रहे है लेकिन विस्थापितो/ प्रभावितों को धोखा दिया जा रहा है। खदान मे नार्थ पॉइंट से हॉल रोड मे दोनों तरफ ओबी के कार्य मे लगी कंपनी के सैकड़ो वॉल्वो वाहनों के पहिये थम गये। प्रबंधन में हडकम्प मच गया।
चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे काफी समझाने पर जब बात नही बनी तो एनसीएल सुरक्षा अधिकारी डीके सिंह की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए चार नाम जद समेत दर्जन भर को हिरासत में ले लिया थानाप्रभारी शक्तिनगर मिथिलेश मिश्रा ने बताया की एफआईआर दर्ज कर दी गयी है जांच जारी है।


0 Response to "सोनभद्र- विस्थापितों/बेरोजगारों ने खदान में घुस कर हाल रोड पर किया चक्का जाम "
एक टिप्पणी भेजें