सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
तुर्रा पिपरी थाना पर अन्तरराष्ट्रीय महिला सम्मान दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया

तुर्रा पिपरी थाना पर अन्तरराष्ट्रीय महिला सम्मान दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया

(आबिदा उर्फ जूही खान)

रेनुकूट/सोनभद्र-तुर्रा पिपरी थाना पर अन्तरराष्ट्रीय महिला सम्मान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे छेत्र की महिलाओ को सादर आमंत्रित किया गया !


तथा उनके द्वारा दिए गए दो शब्द या फिर हम कह सकते है कि उन्हे बारी बारी बोलने का अवसर मिला सभी महिलाओ ने प्रत्येक महिला को अपने शब्दो से सम्मानित किया उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा,थाना प्रभारी अनजनी राय,सहित सभी ने महिलाओ को जागरूक होने तथा उनके आत्मबल को बढ़ावा देने पर जोर दिया !एवं योगी सरकार कि बहुत सारी योजनाओ से अवगत भी कराया गया और बताया कि महिलाओ के साथ होने वाले कोई भी अत्याचार की अनदेखी नही होगी !

साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि महिला चौकी के साथ साथ योगी सरकार के द्वारा प्रत्येक चौकी पर एक महिला सुरक्षा समिति का भी गठन किया गया है जिसके द्वारा महिलाओ को और अधिक मजबूत बनाने कि एक कोशिश है इस अवसर पर पिपरी नगर पंचायत के अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह,जीआईसी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं सहायक  अध्यापिका गण,और समाज के चौथे स्तंम्भ पत्रकार बन्धु  उपस्थित रहे जिसमे जी, के मानी मदान,अशोक सिंह, शिवनरेश, महिला पत्रकार जूही खान, प्रेस फोटोग्राफर साहिल खान आदि उपस्थित थे ।

0 Response to "तुर्रा पिपरी थाना पर अन्तरराष्ट्रीय महिला सम्मान दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया"

एक टिप्पणी भेजें