सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी में मनाया गया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी में मनाया गया

(उमेश सागर की रिपोर्ट)


शक्तिनगर/ सोनभद्र अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,एनटीपीसी परिसर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निशा कुमारी द्वारा “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ विनोद कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण विभाग,एन टी पी,सी,शक्तिनगर,सिंगरौली से डॉ दीपिका सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं समाज में बेटियों और महिलाओं की स्थिति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में वनिता समाज एनटीपीसी परिसर से आई हुई श्रीमती सुचित्रा चट्टोपाध्याय जी ने महिलाओं को समाज की धुरी

बताया और कहा कि सृष्टि में स्त्री और पुरुष दो मुख्य कारक है और परिवार के साथ समाज का आधार महिलाएं होती है, इसी क्रम में श्रीमती लक्ष्मी श्रीनिवासन जी ने महिलाओं को विशिष्ट शक्ति से ओतप्रोत बताया और कहा कि जननी की शक्ति सदैव अधिक होती है। 

धैर्य और सहनशील शक्ति से परिपूर्ण नारी, सृजन करने के साथ, समाज और परिवार का निर्माण करती है । एक शिक्षित नारी, पूरे परिवार को शिक्षित बनाती है, अतः महिलाओं का शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है । इसी क्रम में बैढ़न से आए हुए समाज सेविका श्री रानी अग्रवाल जी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए और बताया कि आज समाज में बेटियों के प्रति लोगों की धारणाएं बदल रही है और बेटियां भी माता पिता का अभिमान बन रही है। इसी क्रम में समाज सेविका श्रीमती अनीता जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्री उदय नारायण पांडे ने कहा कि आज के समाज में बेटियों की शिक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, परिवार को आत्मनिर्भर बनाने जैसा है। बेटियां आत्मनिर्भर हो तो पूरा समाज सुखी होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ दिनेश कुमार, डॉ मनोज गौतम, डॉ रणवीर प्रताप सिंह, डॉ महेश श्रीवास्तव ने भाग लिया।

Related Posts

0 Response to "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी में मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें