सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- पत्रकार धमकी मामले में बीजीआर मैनेजर को न्यायालय ने किया तलब

सोनभद्र- पत्रकार धमकी मामले में बीजीआर मैनेजर को न्यायालय ने किया तलब


                पत्रकार हरजीत विक्रम सिंह सोढ़ी

दीपू शर्मा /विशाल जयसवाल/अनपरा/ सोनभद्र- विगत कुछ माह पहले उर्जान्चल के पत्रकार हरविक्रम जीत सिंह सोढ़ी को बीना एनसीएल में कार्यरत बीजीआर/डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के मैनेजर द्वारा नक्सली कमांडरों का साथी बताकर फोन से धमकी देने वाला मामला तुल पकड़ लिया है जिसमे अभियुक्त अरुण सिंह कार्तिक कुमार मैनेजर बीजीआर कम्पनी 24 मार्च को अपर सी जे एम सोनभद्र ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल होने के बाद अभियुक्त अरुण सिंह कार्तिक कुमार को सम्मन जारी कर 12 अप्रैल2021 को अदालत में हाजिर होने के लिए तलब किया है सम्मन के तामिला के लिए सीधे शक्तिनगर थाना पुलिस को सम्मन जारी किया गया है की सम्मन का तामिला कराकर अभियुक्त को सूचित किया जाए वादी मुकद्दमा हरविक्रम जीत सिंह सोढ़ी के अधिवक्ता रोशन लाल यादव ने यह जानकारी दिया !

पत्रकार हरविक्रम जीत सिंह सोढ़ी बताया कि नहीं न्यांय व जाल माल की सुरक्षा को लेकर न्यायालय का शरण लेना पड़ा और जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक जाने को तैयार बैठा हूँ !

0 Response to "सोनभद्र- पत्रकार धमकी मामले में बीजीआर मैनेजर को न्यायालय ने किया तलब"

एक टिप्पणी भेजें