सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
कोविड-19 वैक्सीनेशन : जागरूकता के लिए धार्मिक गुरूओं के साथ ब्लॉक प्रवर्तन अधिकारी बभनी ने की बैठक

कोविड-19 वैक्सीनेशन : जागरूकता के लिए धार्मिक गुरूओं के साथ ब्लॉक प्रवर्तन अधिकारी बभनी ने की बैठक

 रिपोर्टः एस. अख्तर (सोनभद्र)

सोनभद्र- देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। यह कार्य पूरे देश एक साथ चल रहा है। वहीं लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कई कदम उठाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के अधिकारियों समेत विकास खण्ड बभनी में भी स्वास्थ्य कर्मियों व पीरामल स्वास्थ्य (नीति आयोग) द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई। बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की गई।

आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना एकबार पुनः अपना भयंकर रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। जिससे सोनभद्र भी अछूता नहीं रहा।सोनभद्र में भी कई दिनों से रिकार्ड कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।हालांकि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है।और काफी संख्या में टीकाकरण हुआ भी लेकिन कुछ जागरूकता में कमी के कारण लोग इसे गम्भीरता से नही ले रहे हैं।जिसके कारण कोरोना वायरस अपना विकराल रूप धारण कर चुका है।

जन जागरूकता के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गाँव-गाँव जाकर, जनप्रतिनिधियों व धर्म गुरूओं से सम्पर्क कर लोगों को जागरूक कर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे है।

इसी क्रम में आज पीरामल स्वास्थ्य (नीति आयोग) के प्रखंड परिवर्तन अधिकारी श्री वीरेन्द्र पाण्डेय द्वारा मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज बभनी में धर्म गुरूओं के साथ एक बैठक की गई। जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के तरिके बताए।और लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन कराने में अपना योगदान देने की भी अपील की बैठक के दौरान मौलाना मुहम्मद इन्तखाब रजा कादरी ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी  ज्यादा से ज्यादा संख्या कोरोना वैक्सीनेशन कराने की अपील की। वही वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए ऐतिहात बरतने व कोरोना संक्रमण के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।

इस दौरान सेक्रेट्री डा० मुहम्मद इम्तियाज अहमद, मौलवी मोहम्मद सफीक कादरी व हाफिज मो०अखलाक अहमद रिजवी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

0 Response to "कोविड-19 वैक्सीनेशन : जागरूकता के लिए धार्मिक गुरूओं के साथ ब्लॉक प्रवर्तन अधिकारी बभनी ने की बैठक"

एक टिप्पणी भेजें