सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
रामनगर के लाल अभिजीत वर्मा ने किया कमाल बने असिस्टेंट कमांडेंट

रामनगर के लाल अभिजीत वर्मा ने किया कमाल बने असिस्टेंट कमांडेंट


अनपरा। "कौन कहता है के आसमां मे सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो" जी हा दुष्यंत कुमार की ये लाइन बिलकुल सटीक बैठती है रामनगर निवासी अभिजीत वर्मा पे। रामनगर के लाल अभिजीत वर्मा ने किया कमाल बने असिस्टेंट कमांडेंट। वाराणसी रामनगर निवासी अरविंद वर्मा के पुत्र अभिजीत वर्मा ने असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में 40 वां रैंक हासिल किया है। इससे घर मे खुशी का माहौल है। ये लगातार 7 वर्षों तक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मे वाराणसी और गुवाहाटी मे अपनी सेवा दिये है। इन्होने 5000 से अधिक लोगों का जीवन बचाया है। ये वर्तमान समय मे इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। 

इस सफलता से उनके विभाग परिवार मित्रो में खुशी की लहर है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये देते हुए बधाई दी है। वही इनके बड़े भाइ अभिनव वर्मा सोनभद्र जिले मे कइ चौकी सहित थानो पे अपनी सेवा दे चुके है।

अभिजीत वर्मा ने कहा के भाई अभिनव वर्मा ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया जिससे मम्मी और पापा का सपना साकार किया। उन्होंने कहा के सफलता का एक मात्र मूलमंत्र है कठिन मेहनत हमे अपने टारगेट से नहीं भटकना चाहिये। अंत मे उन्होने कहा

"बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ

उठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआ"

0 Response to "रामनगर के लाल अभिजीत वर्मा ने किया कमाल बने असिस्टेंट कमांडेंट"

एक टिप्पणी भेजें