सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
पीस कमेटी की बैठक में चुनाव आचार संहिता एवं वैश्विक महामारी करोना का पालन दोनों संप्रदाय से करने का किया आह्वान

पीस कमेटी की बैठक में चुनाव आचार संहिता एवं वैश्विक महामारी करोना का पालन दोनों संप्रदाय से करने का किया आह्वान

*रामनवमी एवं रमजान का त्यौहार खुशियों के लिए है कोविड से खुद की सुरक्षा महत्वपूर्ण – अपर पुलिस अधीक्षक।*

*प्रशासन का सहयोग दोनों संप्रदाय के लोग करें और गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें – एस डी एम दुद्धी*

@अनुज कुमार।।दुद्धी सोनभद्र/कोतवाली में आज चुनाव आचार संहिता व वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइन का पालन कराए जाने के उद्देश्य के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह एवं उपजिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के संयुक्त तत्वधान में दोनों संप्रदाय के धर्मावलंबियों के बीच में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई।

पल-पल बदलते वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण और सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन के संदर्भ में श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी, पूजा समिति, श्री रामलीला कमेटी, जामा मस्जिद कमेटी, सभी मत व मतवलम्बियो से जुड़े।पदाधिकारियों से जन संवाद स्थापित कर, चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा व श्री राम नवमी, रमजान के पवित्र माह आदि पर धार्मिक स्वतंत्रता के मद्देनजर त्यौहार मनाए जाने 20 से 25 अर्थात सीमित लोगों के बीच में चुनाव आचार संहिता, एवं वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार को मनाए जाने पर चर्चा की गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन में सभी सहयोग करें और दंड से बचें,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल ने कहा कि टीकाकरण के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है और लोगों में जागरूकता वैश्विक महामारी के खतरे के मद्देनजर टीकाकरण कराए जाने पर बल दिए जाने की आवश्यकता व वायरस के लक्षण पर आम जनों के भ्रम को दूर किया, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि व अधिशासी अधिकारी भारत सिंह से सुबह साम पर्याप्त पानी की सप्लाई किए जाने एवं साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था के लिए नगर पंचायत नें आश्वस्त किया, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट ने कहा कि दोनों संप्रदाय के बीच में शांति और सौहार्द के बीच में त्यौहार मनाए जाने की परंपरा रही है, फोर्स का भीड़ कम हो, रामपाल जौहरी एडवोकेट दोनों संप्रदाय के त्योहार की शुभकामनाएं ज्ञापित की और मनमाना बिजली कटौती काम किए जाने एवं गाइड लाइन पर प्रशासन का सहयोग की अपील किया।

करोना के बढ़ते संक्रमण के परिदृश्य के मद्देनजर सामूहिक रूप से नमाज से परहेज करने, रामनवमी के जुलूस पर भीड़भाड़ से बचने, एवं सरकार के दिशा निर्देश का पूर्ण रुप से पालन करने पर आम सहमति बनी l इस मौके पर जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी, श्री रामलीला कमेटी, पूजा समिति दुद्धी, जामा मस्जिद कमेटी आदि के दर्जनों पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहेl

0 Response to "पीस कमेटी की बैठक में चुनाव आचार संहिता एवं वैश्विक महामारी करोना का पालन दोनों संप्रदाय से करने का किया आह्वान"

एक टिप्पणी भेजें