सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-निर्वाचन नियमावली में परिवर्तन व आपत्तियों की सुनवाई की गई

सोनभद्र-निर्वाचन नियमावली में परिवर्तन व आपत्तियों की सुनवाई की गई

- दुद्धी तहसील सभागार कक्ष में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रमेश कुमार द्वारा निर्वाचन नियमावली में परिवर्तन व आपत्तियों की सुनवाई की गई।

(सवांददाता@अनुज कुमार)

दुद्धी /सोनभद्र- तहसील सभागार में पूर्व में निर्धारित निर्वाचन नामावली में परिवर्धन अपमार्जन और संशोधन की सुनवाई सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रमेश कुमार द्वारा की गई, जिसके अंतर्गत आज 2 बजे तक प्रस्तुत कुल 38 आवेदनों में से 3 का विलोपन 17 का संशोधन तथा 18 का परिवर्धन किया गया।

शेष आवेदन जो अपूर्ण व अधूरे एवं प्रपत्रों में कोई कमी थी तथा जिन आवेदनों को बाद में प्राप्त कराया गया उनकी अंतिम सुनवाई दिनांक 09 अप्रैल को 2 बजे दुद्धी तहसील सभागार कक्ष में सुनवाई की जाएगी एवं निर्वाचन नियमावली के तहत निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सहभागिता करने वाले दर्जनों लोग मौजूद रहे।

0 Response to "सोनभद्र-निर्वाचन नियमावली में परिवर्तन व आपत्तियों की सुनवाई की गई"

एक टिप्पणी भेजें