सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-पंचायत चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने लगाया जन चौपाल

सोनभद्र-पंचायत चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने लगाया जन चौपाल

Crime Bureau - Subhash Pandey  

Sonbhadra  - उत्तर प्रदेश में ग्रामसभा स्तर पर होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर डीएम और एसपी अब गांव में जाकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा दिशा निर्देश दे रहे हैं ! ताकि निष्पक्ष तरीके से त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो सके 

आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से आज सोनभद्र के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा करमा थाना क्षेत्र के जोगनी गांव में जन चौपाल आयोजित किया गया इस जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया !

इसके साथ ही पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान, स्थानीय ग्रामीणों , वर्तमान प्रधान एवं आगामी चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों के साथ चर्चा कर उन्हें चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का दिशानिर्देश से अवगत कराया गया जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह से पर्व मनाया जाता है वैसे ही आप सभी आपसी भाईचारा के साथ चुनाव में प्रतिभाग करें तथा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में या स्थानीय क्षेत्र में कहीं कोई समस्या आए तो तत्काल थाने को सूचित करें जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके

- जनता को समझाते - अभिषेक सिंह ( जिलाधिकारी सोनभद्र)

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब व पैसा का वितरण कोई करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तथा लोगों से अपील की गई कि चुनाव के समय अपने शस्त्र स्थानीय थाना में जमा करें कोविड-19 के गाइडलाइंस एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए और मास्क लगाए लगातार हाथों को साफ करें इसके साथ ही चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन नहीं देने की अपील किया है ! साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में शराब पैसा बैठकर या किसी प्रकार का प्रलोभन और जोर जबरदस्ती कर वोट लेने का प्रयास की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी इस भ्रम में न रहे कि चुनाव प्रक्रिया में मनमर्जी कर लेंगे ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर एसडीएम घोरावल क्षेत्र अधिकारी घोरावल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे ! 

- जनता को समझाते - अमरेंद्र प्रसाद सिंह ( पुलिस अधीक्षक सोनभद्र!)


0 Response to "सोनभद्र-पंचायत चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने लगाया जन चौपाल "

एक टिप्पणी भेजें