सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
यूपी में जल्द लगेंगे ऑक्सीजन के 6 नए प्लांट

यूपी में जल्द लगेंगे ऑक्सीजन के 6 नए प्लांट


- आपदा के समय 'धैर्य' हमारा सबसे बड़ा मित्र होता है योगी आदित्यनाथ

- कोरोना काल में जब जनता व हेल्थ वर्कर्स के मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता थी, तब कुछ लोगों ने उनके मनोबल को गिराने व भय का वातावरण उत्पन्न करने की चेष्टा की।

- लेकिन सभी लोगों के सहयोग से आज स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

- यह प्रसन्नता का विषय है कि मुजफ्फरनगर जनपद में भी ऑक्सीजन के 6 नए प्लांट लगाए जा रहे हैं।

- यहां पर पहले से 4 प्लांट थे, अब 6 नए प्लांट प्रस्तावित किए गए हैं जिनको @UPGovt यहां लगाने जा रही है।

- यह इस क्षेत्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति में अत्यधिक सहायक सिद्ध होंगे।

0 Response to "यूपी में जल्द लगेंगे ऑक्सीजन के 6 नए प्लांट "

एक टिप्पणी भेजें