अनपरा-पावर प्लांट बैरियर से चोरो ने बाइक चोरी की घटना को दी अंजाम
अनपरा /सोनभद्र - अनपरा डिटीपीएस थर्मल पावर प्रोजेक्ट मेन बैरियर के पास से एक श्रमिक का मोटरसाइकिल हुआ चोरी वाहन स्वामी महेंद्र कुमार पुत्र हीरा लाल खरवार निवासी पिपरी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र जो कि डी पॉवर प्लांट में कार्यरत आका लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में कम्पनी में कन्वेयर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपनी मोटरसाइकिल MP66 MC 0284डी ऊर्जा द्वार बैरियर के पास खड़ा करके रात्रि पाली 10से 06बजे कार्य पर चला गया जब सुबह प्रातःकाल बैरियर के वापास आया अपनी बाइक नहीं देख आश्चर्य चकित हो गया उन्होंने मोटरसाइकिल की काफी खोजबिन की लेकिन मोटरसाइकिल कुछ पता नही चला।
इस घटना के मामले में बैरियर पर लगे सुरक्षा कर्मीयो का कहना है कि बाहर में खड़ी बाइक की जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मी की नही हैं।कही न कही सुरक्षा कर्मियों की बड़ी लापरवाही के कारण आये दिन श्रमिको का बाइक व बाइक की टायर चोरी होती रहती हैं। जिसके बाद श्रमिक ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 व स्थानीय अनपरा कोतवाली को लिखित में दिया इस सम्बंध में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही चोरो का खुलासा होगा।_
0 Response to "अनपरा-पावर प्लांट बैरियर से चोरो ने बाइक चोरी की घटना को दी अंजाम "
एक टिप्पणी भेजें