सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
भारी मात्रा मे मादक पदार्थ हेरोइन कुल 84 ग्राम कीमती रू0 8,50,000 की बरामदगी व 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

भारी मात्रा मे मादक पदार्थ हेरोइन कुल 84 ग्राम कीमती रू0 8,50,000 की बरामदगी व 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार


सोनभद्र-विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद में अवैध रूप से भारी मात्रा मे मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है । इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के स्वाट/एसओजी को विशिष्ट निर्देश दिये गये । इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एसओजी तथा चौकी रॉबर्टसगंज की संयुक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 09.05.2021 को स्वाट/एसओजी व चौकी रॉबर्टसगंज पुलिस को जरिये मुखबिर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि पकड़ी बाइपास रोड़ से  दो व्यक्ति एक अदद चार पहिया वाहन से भारी मात्रा मे नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर आने वाले हैं, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर प्रभारी एसओजी निरीक्षक श्री श्यामबहादुर यादव, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी व चौकी प्रभारी राबर्टसगंज श्री योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे पकड़ी तालाब तिराहे के पास से 02 नफर अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों के पास से सफेद रंग की पन्नी में कुल 84 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरामद हुआ । इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् हैः-

*गिरफ्तारी का विवरण*

*1.* अनिल कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी देवरी, थाना राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र ।

*2.* मुहम्मद उमर उर्फ बबलू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बहुआर, थाना राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र ।

*बरामदगी का विवरण*

 *1.* हेरोइन 84 ग्राम । जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 08,50,000 रूपये है । 

*2.* 01 अदद फोर्ड फिगो चार पहिया वाहन यू0पी0 80 बी0यू0 1511

*उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना रॉबर्टसगंज पर मु0अ0सं0 209, 210/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना प्रचलित है ।*

 इसके अतिरिक्त अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है जो निम्नवत् है- 

*अनिल कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी देवरी थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।*

*01.* मु0अ0सं0 511/2020 धारा 363, 366 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।

*02.* मु0अ0सं0 209/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।


*मुहम्मद उमर उर्फ बबलू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बहुआर थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।*


*01.* मु0अ0सं0 87/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।

*02.* मु0अ0सं0 152/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।

*03.* मु0अ0सं0 210/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।


*पुलिस टीम का विवरणः-*

*01.* निरीक्षक श्री श्याम बहादुर यादव, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।

*02.* उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र।

*03.* उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा राबर्टसगंज, थाना राबर्टसगंज, सोनभद्र ।

*04.* हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा , हे0का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश पटेल, का0 हरिकेश यादव स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।

 इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

0 Response to "भारी मात्रा मे मादक पदार्थ हेरोइन कुल 84 ग्राम कीमती रू0 8,50,000 की बरामदगी व 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें