सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने की शिकायत

फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने की शिकायत

सोनभद्र। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में कई जगह धांधली की चर्चाएं अभी थम भी नहीं पाई थी कि राबर्ट्सगंज ब्लॉक के बछौंधा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सामान्य वर्ग की महिला को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित प्रधान पद की उम्मीदवारी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। यहां से चुनाव लड़ने वाली साहिना बेगम सहित डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने चुनाव आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी,  पुलिस अधीक्षक, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को पंजीकृत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी से बछौंधा ग्राम पंचायत का निर्वाचन रद्द कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की गई है। जिस महिला उम्मीदवार पर यह आरोप लगाया गया है वह प्रधान निर्वाचित हो चुकी हैं।  भेजे शिकायती पत्र में कहा


गया है कि शिकायत करने वाले सभी लोग प्रत्याशी थे और पिछड़ी जाति के थे। वहीं  ग्राम प्रधान निर्वाचित हुईं रिजवाना इस्त्री पत्नी जुबेर खान जो पठान (सामान्य जाति की) हैं, उन्होंने तथ्य छिपाकर फर्जी तरीक़े से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवा करके चुनाव लड़ी और प्रधान बन गईं। शिकायत के समर्थन में ग्रामीणों ने शपथ पत्र भी भेजा है।

1 Response to "फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने की शिकायत"