अनपरा के अंग्रेजी शराब दुकानदार लाकडाउन का खुलेआम कर रहे उल्लंघन
अनपरा/सोनभद्र। अनपरा, औड़ी, लालटावर , डीबुलगंज,कोलगेट, ककरी की अंग्रेजी व बियर के दुकानदार लाकडाउन का जहाँ खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं वही मिलावटी व निर्धारित दाम से 100 से 200 रुपये पर बोतल अधिक वसूल रहे हैं। शराब प्रेमियों का आरोप है कि या तो लाकडाउन में प्रशासन शराब की दुकानों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाए या उन्हें खुली छूट दे दे। ताकि ग्राहकों को दोहरा मार ना झेलना पड़े। आलम यह है कि क्षेत्र की दुकानों सुबह से ही आसपास के शराब प्रेमी मंडराते नज़र आ जाएंगे जो दुकान के पीछे के दरवाजे से शराब ख़रीद रहे हैं जिन पर प्रशासन की नज़र नही पड़ रही है। सूत्रों की माने तो लाकडाउन में शराब की बिक्री में आबकारी व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत सामने आ रही है।
पिछली बार यही दुकान अर्थव्यवस्था का चौथा सतंभ था इस बार इसे बंद करना अनुचित होगा
जवाब देंहटाएं