जिलासंविदा श्रमिक यूनियन के मजदूरों ,पदाधिकारींयों से कशिमोड कार्यालय पर वार्ता की गई
अनपरा/सोनभद्र-कोविड -19 महामारी के दौरान अनपरा ,ओबरा या प्राईवेट सेकटर मे चलने वाली परियोजनाओं ऐसे हालात मे ठेका पर काम करने वाले मजदूरों को तत्काल नियमित करना चाहिए इस समय मजदूर परीयोजना चलाने मे जान की परवाह किए बीना काम कर रहे हैं।
हालात यह है कि इन मजदूरों को कोई व्यवस्था नही दिया जा रहा है यहां तक कि न्यूनतम मजदूरी जो सरकार द्वारा तय है वह भी नहीं दिया जा रहा है। ना हीं श्रमकानूका पालन किया जा रहा है।
हालात यह है कि दो से तीन माह का अनपरा मे भुक्तान भी नहीं किया गया है ऐसे हालत मे मजदूर कैसे अपना इस महामारी मे अपना जीवन चला रहा है सोचने कि बात है सगठन इसकी शिकायत कई बार कर चुका है लेकिन सामाधान नहीं हो पा रहा है।
युनियन के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल ने कहा कि पुराने कोरोना काल मे काम करने वाले मजदूरों को ये सरकार तत्काल संज्ञान मे लेकर हर सुविधा मुहैया कराया जाए तथा इनको स्थाई किया जाय पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया जाऐगा उन्होंने कहा कि श्रम कानुन मे बदलाव को सरकार वापस लेे और बिजली कानुन को वापस लिया जाय फोन पर गडेंस सिंह ,केदार सिंह मुसताक अहमद ,रामधनी खरवार उजवल गांगुली ओबरा से रामकिशुन ,सुनील यादव लैंको के रामभरोस ,राजकुमार से बात हुई ।
0 Response to "जिलासंविदा श्रमिक यूनियन के मजदूरों ,पदाधिकारींयों से कशिमोड कार्यालय पर वार्ता की गई "
एक टिप्पणी भेजें