रिहन्द जलाशय में मछली मारने गया बृद्ध लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी
रिहन्द जलाशय में मछली मारने गया बृद्ध लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी
अनपरा। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमशीला केवटान टोला निवासी एक व्यक्ति मछली मारने के दौरान रिहन्द जलाशय में शमा गया जिसकी तलाश बीना पुलिस द्वारा की जा रही हैं बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को राम बरन केवट उम्र 55 वर्ष रोजाना की भांति अपने भतीजे व नाती के साथ मछली पकड़ने रिहंद जलाशय में गया था लेकिन तेज आंधी तूफान बारिश की वजह से देर रात तक वापस घर नही लौटा। परिजनों को चिंता हुआ तो वह खोजबीन में निकल पड़े। उन्होंने आस-पास जलाशय के किनारे खोजबीन शुरू किया तो उनका भतीजा व नाती, सुरती डिबिया आदि तो मिल गए परंतु राम बरन का कंही अता-पता नही चला परेशान परिजन गुरुवार की सुबह स्थानिय पुलिस चौकी मे सूचना दिए। मौके पर बीना पुलिस ने रिहंद जलाशय मे नाव के माध्यम से लापता राम बरन केवट की खोजबीन शुरू कर दिया है । पर समाचार लिखे जाने तक रामबरन का पता नही चल पाया था। बताया जा रहा है कि बुधवार की साय आये आंधी पानी के दौरान रामबरन गहरे पानी मे चले गये थे।





0 Response to "रिहन्द जलाशय में मछली मारने गया बृद्ध लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी "
एक टिप्पणी भेजें