सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सब्जी की दुकान हटवाने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प

सब्जी की दुकान हटवाने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प




बैढ़न कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिर्वाह बस्ती में रिलायंस कन्वेयर बेल्ट के पास सब्जी व्यापारियों की दुकान हटाने पहुँचा प्रशासनिक अमले पर लोगों ने सोमवार को पथराव शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस को वहां से लौटना पड़ा। सुबह नगर निगम का प्रशासनिक अमला अपने भ्रमण के दौरान ग्राम हिर्वाह पहुंच। वहां सब्जी व्यापारियों को दुकान हटाने की समझाइश दी परंतु व्यापारी दुकान हटाने को तैयार नहीं थे। इसकी सूचना निगम अधिकारियों ने एसडीएम एवं बैढ़न कोतवाल को दी। जिसके बाद *एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार के साथ कोतवाली निरीक्षक अरुण पांडे एवं सीएसपी देवेश पाठक* सदल बल वहाँ पहुँचे। बताया जाता है कि एसडीएम एवं पुलिस ने लोगों को दुकान बंद करने के लिए फटकार लगाकर सख्ती दिखाई। इसके बाद व्यापारी भड़क गए और उन्होंने सभी पर पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख एसडीएम समेत पूरे प्रशासनिक अमले को वहां से भागना पड़ा। बताया जाता है कि इस दौरान कोतवाली प्रभारी का मोबाइल भी वहीं गिर गया। फिलहाल घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेज दिया गया और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बताते दे कि बीते माह 9 तारीख से ही सिंगरौली जिला में लॉकडाउन प्रभावी है। इस दौरान गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस द्वारा कई बार बर्बरता की घटना लोगों के बीच आक्रोश पैदा करती है। बताया जाता है कि रविवार सुबह भी 10 बजे के करीब बैढ़न एक्सिस बैंक के सामने से गुजरते समय सीएसपी देवेश पाठक ने एक ठेले में सब्जी बेच रहे वृद्ध को लाठियों से पीटा। बीते समय में भी कुछ घटनाएं सामने आई हैं जो दर्शाती है कि पुलिस का व्यवहार लोगों के प्रति कितना सख्त होता जा रहा है। कई बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रशासन को लोगों के साथ नरमी बरतनी चाहिए। सब्जी व्यवसाई जो खेत में अपनी सब्जियां उगा चुके हैं उनमें से हर किसी के लिए यह संभव नहीं है कि वह घर घर जाकर ठेले पर सब्जियां बेच पाए। ऐसी परिस्थितियों में उनकी सब्जियां खराब होने का भी डर बना रहता है। इसलिए प्रशासन को इस विषय पर भी सोचना चाहिए।

0 Response to "सब्जी की दुकान हटवाने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प"

एक टिप्पणी भेजें