सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
लापरवाह सचिवों पर गिरी गाज, 12 का वेतन, तीन की रूकी वेतन वृद्धि

लापरवाह सचिवों पर गिरी गाज, 12 का वेतन, तीन की रूकी वेतन वृद्धि

सोनभद्र । सामुदायिक शौचालय और कंपोस्ट पिट निर्माण में लापरवाही की गाज बृहस्पतिवार को नगवां और चतरा ब्लाक के 15 सचिवों पर गिर ही गई। 12 सचिवों का वेतन और तीन सचिवों की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह की इस कार्रवाई से पूरे दिन हड़कंप की स्थिति बनी रही। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय और कंपोस्ट पिट का निर्माण किया जा रहा है। कार्य म़े तेजी आए, इसके लिए डीपीआरओ ने बृहस्पतिवार को डीपीआरसी सेंटर में चतरा और नगवां ब्लाक सभी प्रधान और सचिवों की बैठक ली। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सचिव विनीत मौर्य, जगदीश और शिवकुमार की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई। वहीं चतरा ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में लापरवाही देख, वहां के सभी 12 सचिवों का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया।

0 Response to "लापरवाह सचिवों पर गिरी गाज, 12 का वेतन, तीन की रूकी वेतन वृद्धि "

एक टिप्पणी भेजें